इस थीम के लिए सबसे पहले शादी के लिए ऐसी जगह चुनें जो किसी महल की तरह दिखती हो। इसके साथ ही पंडाल को भी महल की तरह सजाएं, जिसमें पर्दों का इस्तेमाल हो। स्टेज पर भी महल वाला लुक दिया जा सकता है। इसके लिए जयपुर बेहतरीन जगह है।
परियों की थीम वाली शादी करने के लिए सबसे पहले एक बाहर की जगह चुनें। इसे तारों वाली रोशनी, बड़े से झूमर और काल्पनिक दुनिया से मिलते-जुलते फूलों से अच्छी तरह से सजाएं। आप सजावट के लिए सफेद और गुलाबी जैसे हल्के रंगों का इस्तेमाल करें।
विंटेज शादी के लिए एक पुरानी हवेली बुक करें और इसे एंटीक प्रॉप्स और ऐसे रंगों से सजाएं जिससे यह पुराने समय का लुक दे। इसके अलावा पुराने जमाने की तरह मेहमानों को धातु की थाली में भोजन परोसा जा सकता है। साथ ही दुल्हन एंटीक ज्वेलरी पहन सकती है।
ईको-फ्रेंडली शादी के लिए सबसे पहले एक ऐसी जगह चुनें जहां बहुत सारे पेड़-पौधे हों। यहां पर आपको हरियाली मिल जाएगी। लेकिन रात के समय इस जगह को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए रोशनी, लालटेन और दीये आदि से सजाएं।
आदिवासी शादी की थीम के लिए पहाड़ों में या झाड़ियों और बड़े पेड़ों से घिरी नदी के किनारे एक जंगल रिसॉर्ट बुक करें। यहां पर बैठने के लिए लकड़ी के कुंदे का इस्तेमाल करें और संगीत और कॉकटेल पार्टियों के लिए बोनफायर का इंतजाम करें।