पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल मुंह की बदबू को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आपको खाना खाने के बाद पुदीने की 1 से 2 पत्तियों को चबाना है और फिर पानी से कुल्ला करना है।
मिंट शुगर को सलाद, बटर टोस्ट, कुकीज और मफिन के ऊपर छिड़कर खाया जाता है। इससे इनका स्वाद बढ़ जाता है। इसके लिए पुदीने की पत्तियों के साथ चीनी को फूड प्रोसेसर में ब्लेंड करें, फिर रातभर हवा में सूखने दें।
पुदीना से बना शैंपू ड्राई स्कैल्प और बालों की समस्या को दूर करने में मददगार है। यह एंटी-सेप्टिक हीलिंग गुणों से भरपूर होता है, जो स्कैल्प के रूखेपन, खुजली और डैंड्रफ को दूर करने में भी मदद करता है।
तीखी गंध, औषधीय और अरोमाथेराप्यूटिक गुणों से भरपूर पुदीना मच्छरों, मक्खियों और चींटियों जैसी रोजमर्रा कीटों की परेशानियों को घर से दूर रखने में मदद करता है।
पुदीने की चाय न केवल पाचन के लिए अच्छी होती है बल्कि यह सर्दी-खांसी के लक्षणों और तनाव को भी कम करती है। इसके लिए पुदीने के पत्तों को तोड़कर एक बर्तन में मसल लें और फिर उसमें गर्म पानी डालें। इसके करीब 10 मिनट बाद इसका सेवन करें।