अगर आपकी आइब्रो पेंसिल खत्म हो गई है या आप इसमें निवेश नहीं करना चाहते हैं तो अपनी आइब्रो को उभारने के लिए आप आईशैडो का भी इस्तेमाल करे सकते हैं। इसके लिए मैट डार्क ब्राउन या ब्लैक शेड चुनें और इसे एंगल्ड ब्रश से अपनी आइब्रो पर लगाएं।
इसके लिए अपनी त्वचा की टोन से एक या दो शेड गहरे रंग का आईशैडो चुनें और इसे अपने चीकबोन्स के बीच में जॉ लाइन के नीचे और माथे के किनारों पर एंगल्ड ब्रश से लगाएं और फिर इसे अच्छे से ब्लेंड करें।
अपने आईशैडो शेड को एक लिक्विड आईलाइनर में बदलें और इसे अपनी लैश लाइन पर एक एंगल्ड ब्रश से लगाएं। इस्तेमाल से पहले ब्रश को गुलाब जल से गीला करना न भूलें। आप भूरे या काले जैसे क्लासिक आईलाइनर रंगों को चुन सकती हैं।
एक न्यूड आईशैडो पैलेट न्यूड लिपस्टिक शेड की तरह प्रभावी रूप से काम कर सकता है और आपको आकर्षक लुक दे सकता है। इसके लिए अपने होठों पर थोड़ा कंसीलर लगाएं। फिर इन पर थोड़ा न्यूड आईशैडो शेड लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें। अंत में होंठों पर लिपबाम लगाएं।
फ्लॉलेस मेकअप फिनिश पाने के लिए न्यूड शेड चुनें और इससे अपने चेहरे के विशेष हिस्सों को हाइलाइट करें। ग्लैम लुक के लिए आप गोल्ड या मैटेलिक आईशैडो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपने कॉलरबोन पर भी आईशैडो लगा सकती हैं।