पीक सीजन के दौरान यात्रा करना महंगा हो सकता है। फ्लाइट, आवास और स्थानीय पर्यटन से लेकर भोजन और खरीदारी तक सब कुछ सामान्य से अधिक कीमतों पर चला जाता है। अगर आप पीक सीजन में विदेश यात्रा करते हैं तो आपका पूरा बजट गड़बड़ा सकता है।
आप यात्रा की तारीख के जितना पास टिकट बुक करेंगे वह उतनी ही महंगी होगी। ऐसे में विदेश यात्रा पर जाने की तारीख से पर्याप्त समय (तीन से चार महीने) पहले ही अपनी टिकट बुक करा लेनी चाहिए।
अमूमन लोग होटल का रुख करते है, लेकिन आप अपनी विदेश यात्रा को किफायती बनाने के लिए इसकी जगह हॉस्टल का चयन कर सकते हैं। यहां आपको अन्य यात्रियों के साथ जुड़ने का अवसर और कई सुविधाएं कम कीमत या मुफ्त में मिल सकती हैं।
विदेश में यात्रा के दौरान पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए अक्सर लोग टैक्सी या कैब बुक करते हैं। इसमें उनका काफी पैसा खर्च हो जाता है। ऐसे में आप गूगल पर सिर्फ 'शहर का नाम' टाइप करके शहर घूमने का विकल्प चुनें।
अगर आप हॉस्टल को चुनते हैं तो वहां की रसोई में खुद के लिए खाना पकाएं। इसके लिए सुपरमार्केट से कुछ जरूरी सामान खरीदें और उससे कोई भी व्यंजन बनाएं। इससे आपके काफी पैसे बच सकते हैं। हालांकि, उस जगह के मशहूर व्यंजनों का स्वाद चखने से खुद को न रोकें।