सर्दी के मौसम में ऊनी कपड़ों से एक अजीब-सी बदबू आती रहती है। इसे दूर करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि इन्हें धूप में रखा जाए।
जब आप कपड़ों को धूप में सूखा लें तो फिर बेकिंग सोडा को एक पोटली में बांधकर इन कपड़ों के बीच में रख दें। इससे आपके ऊनी कपड़े बदबू रहित और बैक्टीरिया मुक्त रहेंगे।
जब आप ऊनी कपड़े पानी में धोएं तो उसमें अच्छी खुशबू वाले एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूंदें मिला लें। इससे धोने के बाद भी आपके ऊनी कपड़ों में महक बरकरार और बदबू दूर रहेगी।
ऊन आमतौर पर गंध-प्रतिरोधी, क्रीज-प्रतिरोधी और दाग-प्रतिरोधी होती है, इसलिए ऊनी कपड़ों को कम धोना चाहिए। हालांकि, जब भी आप इन कपड़ों को धोएं, तब इन्हें वॉशिंग मशीन की बजाय अपने हाथों से ही धोएं।
ऊनी कपड़ों में रोएं आ जाते हैं और धूल जम जाती है। इसे हटाने के लिए आप लिंट रिमूवर ब्रश का इस्तेमाल करें, ताकि उसकी चमक बनी रहें और वह नया दिखे।