अगर आपकी त्वचा का रंग गहरा है तो हल्के फाउंडेशन को डार्क करने का एक अच्छा तरीका है कि इसे ब्रॉन्जर के साथ मिलाया जाए। यह न केवल आपकी त्वचा के रंग से मैच करेगा, बल्कि सन-किस्ड लुक भी देगा।
यदि आपकी त्वचा पर पीले रंग का अंडरटोन है तो हल्दी आपके हल्के फाउंडेशन को आपकी त्वचा के हिसाब से ठीक करने में मदद कर सकती है। लाभ के लिए अपने फाउंडेशन के साथ थोड़ी हल्दी मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
यदि आपकी त्वचा गुलाबी रंग की दिखती है तो हल्के फाउंडेशन में थोड़ा-सा ब्लश मिलाने से आपकी त्वचा को नेचुरल मेकअप लुक मिल सकता है। लाभ के लिए अपने हाथ पर थोड़ा-सा ब्लश लगाएं और इसके साथ अपने बहुत हल्के फाउंडेशन को ब्लेंड करके चेहरे पर लगाएं।
यदि आपके पास डार्क शेड कंसीलर है तो आप इसकी मदद से भी अपने हल्के फाउंडेशन को ठीक कर सकती हैं। अपनी त्वचा के प्रकार के हिसाब से फाउंडेशन टोन पाने के लिए इसे कंसीलर के साथ उतना ही मिलाएं, जिससे आपको अपनी त्वचा का रंग मिल सके।
यदि आपके पास टिंटेड मॉइस्चराइजर या BB क्रीम है तो इसे अपने हल्के फाउंडेशन के साथ मिलाकर लगाना अच्छा हो सकता है। टिंटेड मॉइस्चराइजर या BB क्रीम आपकी त्वचा की टोन के लिए एक आदर्श मेल साबित होंगे।