तरबूज गर्मियों में आने वाला स्वास्थ्यवर्धक फल है और इसका सेवन कुत्तों के लिए भी लाभदायक है। बस कुत्ते को यह खिलाने से पहले तरबूज के बीज निलाकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और फ्रीजर में रख दें। जब तरबूज जम जाए तो इसे धीरे-धीरे अपने कुत्ते को खिलाएं।
यह पॉप्सिकल बनाने के लिए सबसे पहले केले को छीलें और फिर इसे पीनट बटर में डूबोकर कुछ घंटों के लिए फ्रीजर में रख दें। जब यह जम जाए तो अपने कुत्ते को इसका सेवन करवाएं। इससे उसके शरीर को काफी ठंडक मिलेगी।
एक बेकिंग शीट पर योगर्ट की छोटी-छोटी बूंदें डालें और इसे कुछ घंटों के लिए फ्रीजर में रख दें। योगर्ट की ये बूंदें न केवल एक स्वादिष्ट स्नैक हैं बल्कि स्वस्थ पाचन में भी मदद करती हैं। यकीनन यह ट्रीट आपके कुत्ते को बहुत पसंद आएगी।
सेब में मौजूद पॉलीफेनोल्स, डाइटरी फाइबर, कैरोटीनॉयड आदि पोषक तत्व कुत्तों के लिए लाभकारी होते हैं। इसे खिलाने से पहले सेब को छिलकर इसे छोटे-छोटे टुकड़ो में काटें और फिर इन्हें फ्रीजर में जमाने के बाद अपने कुत्ते को खिलाएं।
इसके लिए ब्लेंडर में स्ट्रॉबेरी, नींबू का रस, कुछ तुलसी के पत्ते और शहद को डालकर अच्छे से ब्लेंड करें। अब इस मिश्रण को कुल्फी के सांचे में भरकर फ्रिज में रख दें। इसके बाद सांचे को गर्म पानी में हल्का-सा डुबोकर कुल्फी को निकालकर कुत्ते को खिलाएं।