आजकल छोटी पार्टी हो या बड़ी पार्टी का आयोजन, इनमें काफी पैसे खर्च हो जाते हैं और हमे पता भी नहीं चलता है। इससे बचने के लिए सबसे पहले अपना बजट तैयार करें और फिर उसी के मुताबिक सजावट, भोजन और खेल जैसी चीजों को तय करें।
बजट तैयार करने के बाद पार्टी में बुलाए जाने वाले दोस्तों की सूची तैयार करें। हालांकि, इसे बनाते समय अपने बजट का ध्यान जरूर रखें और उसी के हिसाब से मेहमानों को बुलाएं। इससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा और घर में एकदम से भीड़ भी नहीं होगी।
घर पर पार्टी का आयोजन हो रहा हो और घर की सजावट न की जाए तो पार्टी का मजा फीका हो जाता है। इस कारण घर को तरह-तरह की लाइट्स से सजाएं। अगर आप थीम बेस्ड पार्टी का आयोजन कर रहे हैं तो उसी के मुताबिक घर की सजावट भी करें।
पार्टी में गर्मियों के अनुकूल स्नैक्स और ड्रिंक्स की व्यवस्था करें। इसके लिए आप शरीर को ठंडक देने वाली कूलिंग डेजर्ट, मौसमी फलों के जूस और मॉकटेल ड्रिंक्स आदि का इंतजाम कर सकते हैं।
पार्टी को मजेदार बनाने के लिए तरह-तरह के गेम्स रखे जा सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि गेम्स के नियम सरल होने चाहिए। इसके अलावा पार्टी को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए गाने और डांस का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा सकता है।