अगर आपके परिवार या फिर दोस्त में से कोई जल्द ही दूल्हा बनने जा रहा है तो आप उसे एक्शन कैमरा गिफ्ट कर सकते हैं। एक एक्शन कैमरा दूल्हे को उन सभी अच्छे पलों को कैद करने में मदद करेगा, जिन्हें वह अपनी पार्टनर के साथ बिताएगा।
दूल्हे को ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट करना अच्छा विचार हो सकता है। ऐसे स्पीकर बिना ज्यादा जगह घेरे फुल रेंज ऑडियो देते हैं। खासकर छोटे कॉम्पैक्ट वाले ब्लूटूथ स्पीकर न सिर्फ शानदार ध्वनि प्रदान करते हैं, बल्कि सस्ते भी होते हैं।
आप चाहें तो शादी के अवसर पर दूल्हे को उसके पसंदीदा गंतव्य के लिए यात्रा टिकट गिफ्ट कर सकते हैं, लेकिन अगर आप यात्रा की तिथि सही ढंग से निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं तो इसके बदले उसे यात्रा संबंधी आवश्यक वस्तुएं गिफ्ट कर सकते हैं।
आप दूल्हे को कॉर्नर वॉल शेल्फ, डिजाइनर स्टूल्स, बुक केस, मिनी कैबिनेट जैसी कई काम की चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। इन गिफ्ट से घर की सजावट भी हो जाएगी और ये लंबे समय तक उसके साथ भी रहेंगे।
अगर दूल्हा एक फिटनेस फ्रीक है तो उसे एक स्मार्टवॉच गिफ्ट में दें, जो उसकी जीवनशैली को और प्रभावी बनाने में मदद करेगी और उसे अपने फिटनेस लक्ष्यों को ट्रैक करने में सक्षम बनाएगी। हेल्थ प्लेनर और ट्रैकर भी एक शानदार गिफ्ट हो सकता है।