गरम पानी और नमक को एक साथ मिलाकर इसमें एक रुई भिगोएं और कान के अंदर इसकी कुछ बूंदें डालें। करीब तीन-पांच मिनट तक रुकें और फिर अपने सिर को नीचे की तरफ झुका दें। अब नरम वैक्स को धीरे से ईयरबड्स से साफ करें।
कान में जैतून के गरम तेल की तीन-चार बूंदें डालें और इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपने सिर को झुका लें और तेल और वैक्स को हटाने के लिए ईयरबड का इस्तेमाल करें। यह आपके कान को संक्रमणों से बचाता है।
बेकिंग सोडा बहुत ज्यादा सूखे या जमी हुई कान की मैल को निकालने में प्रभावी है। इसके लिए पानी की कुछ बूंदों में बेकिंग सोडा घोलें और ड्रॉपर की मदद से इसे अपने कान में डाल दें। थोड़ी देर बाद अपने कानों को एक मुलायम सूती कपड़े या ईयरबड से साफ करें।
सिरका और रबिंग अल्कोहल को एक साथ मिलाएं और एक कॉटन बॉल को घोल में भिगो दें। इसके बाद घोल की दो-तीन बूंदों को अपने कान में डाल दें और पांच मिनट के बाद मैल को हटाने के लिए अपने सिर को नीचे की तरफ झुकाएं।
सेब के सिरके में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण कान के गंभीर संक्रमणों को रोकते हैं। सेब के सिरके को गुनगुने पानी में मिलाएं और फिर ईयर ड्रॉपर की मदद से कान में इसकी 5-10 बूंदें डालें। कुछ देर बाद कान को ईयरबड से साफ कर लें।