गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चों को मोबाइल या अन्य मॉर्डन गैजेट्स से दूर रखने के लिए उन्हें बाहर जाकर खेलने को कहें। अभी गर्मी का मौसम है तो उन्हें जल्दी सुबह या फिर शाम के समय पार्क में अपनें दोस्तों के साथ क्रिकेट, खो-खो, फुटबॉल और बैडमिंटन जैसे खेल खेलने के लिए बोलें।
इसके लिए अपने घर में बच्चों के लिए पेंट, मार्कर, रंगीन पेंसिल और विभिन्न प्रकार के कागज जैसी चीजों के साथ एक जगह बना दें। इसके बाद उन्हें DIY या फिर गर्मियों की यादों की एक स्क्रैपबुक बनाने के लिए प्रोत्साहित करें।
गर्मियां बच्चों को स्वीमिंग सिखाने का सही समय होता है। ऐसे में उन्हें एक अच्छी स्वीमिंग क्लास ज्वाइन करवाएं। यह न सिर्फ उन्हें एक्टिव और व्यस्त रखेगा, बल्कि इससे उन्हें कई तरह के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े लाभ भी मिलेंगे।
अपने बच्चों के साथ एक छोटा-सा गार्डन या कंटेनर गार्डन बनाएं और उन्हें बीज बोना, पौधों को पानी देना, बगीचे की देखभाल करना सिखाएं। गार्डनिंग के जरिए आपके बच्चे खुद-ब-खुद जीवन से जुड़े कई सबक सिख सकते हैं।
अपने घर को विज्ञान प्रयोगशाला में बदलें और अपने बच्चों के साथ रोमांचक प्रयोग करें। यूट्यूब वीडियो के जरिए आसान और सुरक्षित साइंस प्रयोग सीखें, जो घरेलू वस्तुओं का उपयोग करके घर पर बच्चों के साथ किए जा सकते हों।