सरोजिनी नगर दिल्ली के सबसे अच्छे स्ट्रीट बाजारों में से एक है। इस बाजार में सस्ते दामों में कपड़े और अन्य सामान की कई वैरायटी मौजूद होती है, जिसकी आपको जरूरत हो सकती है। यहां से खरीदारी करते समय आपको अच्छा-खासा डिस्काउंट मिलेगा।
जयपुर के सबसे प्रसिद्ध बाजारों में से एक जौहरी बाजार राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को दर्शाता है। इस बाजार से महिलाएं जयपुर के बेहतरीन गहनें और स्टोन के गहनें भी खरीद सकती हैं, जो राज्य की जटिल शिल्प कौशल को दर्शाता है।
कोलाबा कॉजवे मुंबई का सबसे हाई-फैशन स्ट्रीट बाजारों में से एक है। इस कारण फैशनपरस्तों के लिए यह एक बेहतरीन जगह मानी गई है। यहां पर आपको बजट के अंदर स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट के अलावा अन्य एक्सेसरीज आसानी से मिल जाएंगे।
सेरेनिटी बीच बाजार पुदुचेरी के सबसे स्वच्छ बाजारों में से एक है। यह बाजार एक ओपन एयर मार्केट है, जो सुंदर ताड़ के पेड़ों से घिरा हुआ है। आप यहां की दुकानों में स्थानीय हस्तशिल्प, स्मृति चिन्ह, गहनें और कपड़ों से लेकर ऑरोविले उत्पादों तक सब कुछ खरीद सकते हैं।
हैदराबाद के सबसे बड़े व्यावसायिक बाजारों में से एक बेगम बाजार कुतुब शाही शासन के दौरान स्थापित किया गया था। चारमीनार के पास स्थित यह बाजार सोने, चांदी और मोती के गहनों के लिए लोकप्रिय है। इसके अलावा यहां पर आपको उचित मूल्य वाली साड़ियां, पत्थर से जड़ी चूड़ियां, इत्र, चांदी के बर्तन और घरेलू सामान भी मिल जाएंगे।