बच्चों को मच्छरों के काटने से बचाने के लिए उन्हें पूरी बाजू के कपड़े पहनाना समझदारी भरा कदम हो सकता है। ऐसे में बच्चों के लिए हाथ और पैर को पूरी तरह से ढंकने वाले कपड़े ही खरीदने चाहिए।
पानी के जमाव वाली जगहों पर हमेशा मच्छर पनपने का सबसे अधिक खतरा रहता है। ऐसी जगहों को समय-समय पर साफ करें। इसी तरह पानी की टंकियों, ड्रम और बाल्टियों को हमेशा ढककर रखना चाहिए।
इस तरीके से न सिर्फ मच्छर बच्चों से दूर रहेंगे, बल्कि घर भी महकेगा। इसके लिए आप अगरबत्ती से लेकर सुगंधित मोमबत्तियां और एसेंशियल ऑयल्स भी चुन सकते हैं, जो मच्छरों को दूर भगाते हैं।
मच्छरदानी के नॉन-टॉक्सिक होने के कारण बच्चे के स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है और ये मच्छरों से भी सुरक्षित रखती हैं। हालांकि, मच्छरदानी लगाते समय ध्यान रखें कि उसके अंदर मच्छर न फंसे हों।
अगर आपको मच्छर जनित बीमारियों से जुड़ी जानकारी होगी, तभी आप अपने बच्चे और परिवार के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं। ऐसे में विभिन्न मच्छर जनित बीमारियों की पहचान करने और उन्हें रोकने के उपायों के बारे में जागरुक होना जरूरी है।