गंगा नदी के किनारे बसा ऋषिकेश कई एडवेंचर गतिविधियों का केंद्र है और यहां जाकर आप जिपलाइन का मजा भी ले सकते हैं। इसका अनुभव करने के लिए आप शिवपुरी जा सकते हैं। यहां जिपलाइन की पूरी प्रक्रिया में लगभग 1 घंटा लग सकता है और इसका अनुमानित शुल्क 749 रुपये से शुरू है।
उत्तराखंड का बुरांसखंडा नामक जगह भी जिपलाइन को आजमाने के लिए सबसे उपयुक्त स्थानों में से एक है। यहां स्नो एडवेंचर जोन नामक जगह पर जिपलाइन का लुत्फ उठाया जा सकता है। यहां जिपलाइन की अनुमानित कीमत 1,500 रुपये से शुरू है।
केरवा बांध मध्य प्रदेश के भोपाल का एक सुंदर जलाशय है, जो जिपलाइन के लिए मशहूर है। यहां की जिपलाइन 20 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म से शुरू होती है और पिकनिक कॉम्प्लेक्स के कैफे पर समाप्त होती है। इसकी अनुमानित लागत 500 रुपये से शुरू है।
आप गोवा के धरबंदोरा गांव में जाकर जिपलाइन का लुत्फ उठा सकते हैं। यह गांव गोवा की राजधानी पणजी से सिर्फ 25 किमी दूर स्थित है और यहां पहुंचने के लिए आप एक कार या टैक्सी लें। यहां जिपलाइन का अनुमानित शुल्क 300 रुपये से शुरू है।
पहाड़ों से गुजरती 3 नदियों के बीच बसे मुन्नार के मनमोहक नजारे को देखने के लिए आप यहां जिपलाइन को आजमा सकते हैं। जिपलाइन मुन्नार में टेंट कैंप के पास होती है और यह अनाचल से लगभग 13 किमी दूर है। यहां जिपलाइन की अनुमानित लागत 450 रुपये से शुरू है।