समुद्र तल से 915 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस स्थान को "केरल का कश्मीर" भी कहा जाता है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन जंगली पहाड़ी फूलों, विदेशी तितलियों, झरनों और चाय के बागानों से घिरा हुआ है। आप यहां ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं।
गवी मूल रूप से पेरियार टाइगर रिजर्व का एक हिस्सा है, जो गवी झील से घिरा हुआ है। इस वन रिजर्व में 260 से अधिक पक्षी और वन्यजीव प्रजातियां हैं। यहां आप हिरणों, भालू, हाथी, बाइसन और शेर की पूंछ जैसे मकाक को भी देख सकते हैं।
इडुक्की जिले में वगामों एक ऐसा स्थान है, जहां जाकर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ शांतिपूर्ण छुट्टी बिता सकते हैं और कुछ साहसिक गतिविधियों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
केरल के पलक्कड़ जिले की नीलगिरी पहाड़ियों में स्थित साइलेंट वैली नेशनल पार्क केरल का एक आदर्श ऑफबीट गंतव्य है। इस जगह पर कई लुप्तप्राय वन्यजीव प्रजातियां हैं, जिनमें स्तनधारियों की 34 प्रजातियां, 730 कीट प्रजातियां और 138 पक्षी प्रजातियां शामिल हैं।
नेल्लियाम्प्ति केरल का एक हिल स्टेशन है, जो संतरे की खेती और धुंध भरे पहाड़ों के साथ हरे-भरे घास के मैदानों से घिरा हुआ है। यहां आकर आप विभिन्न साहसिक गतिविधियों जैसे कैंपिंग, ट्रेकिंग और बोटिंग का आनंद लेते हुए खूबसूरत परिदृश्य का आनंद भी ले सकते हैं।