लाभ के लिए 1-2 नींबू के छिलकों को एक छोटे जार में रखें और इसमें थोड़ा जैतून या नारियल का तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को रातभर के लिए छोड़ दें, फिर इसमें एक रूई डुबोकर इसे अपनी ऊपरी और निचली पलकों पर लगाएं।
आवश्यक विटामिन और खनिजों से भरपूर नारियल का तेल पलकों को तेजी से बढ़ाने के लिए एक बढ़िया विकल्प है। लाभ के लिए रूई से अपनी पलकों पर नारियल का तेल लगाएं और 3-4 घंटे के बाद आंखों को पानी से साफ करें।
लाभ के लिए अपनी उंगुलियों पर थोड़ा-सा शिया बटर लेकर अच्छी तरह रगड़कर पिघला लें, फिर इसे अपनी पलकों पर लगाएं। इसे रातभर पलकों पर लगाकर छोड़ दें और सुबह पानी से चेहरा धो लें।
लाभ के लिए रूई पर जैतून के तेल की कुछ बूंदें डालें और इसे अपनी ऊपरी और निचली पलकों पर लगाएं। अब लैश ब्रश का उपयोग करके अपनी पलकों की धीरे-धीरे मालिश करें, फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
लाभ के लिए सोने से पहले सावधानीपूर्वक अपनी पलकों पर ईयर बड की मदद से पैट्रोलियम जेली लगाकर सो जाएं, फिर सुबह उठकर चेहरे को धो लें।