ऑफिशियल मीटिंग्स में सोबर और एलिगेंट मेकअप लुक होना बेहद जरूरी होता है। इसी वजह है कि ऐसी मीटिंग्स के लिए ग्लॉसी मेकअप की जगह मैट फिनिश मेकअप सबसे अच्छा होता है।
अगर कोई जरूरी मीटिंग आ जाए और आपके पास बहुत कम समय हो तो कंसीलर आपको कैमरे के सामने बेदाग दिखने में मदद कर सकता है। आप अपने चेहरे के उन बिंदुओं पर कंसीलर लगा सकती हैं, जो कैमरे पर गहरे दिखाई देते हैं।
कैमरा-फ्रेंडली लुक चुनते समय फाउंडेशन का इस्तेमाल भी जरूर करें। कंसीलर लगाने के बाद जब आप फाउंडेशन का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी त्वचा और भी खूबसूरत नजर आएगी।
सूजी हुई आंखें और काले घेरे आपकी आंखों को सुस्त और अनिद्रा का रूप दे सकते हैं। ऐसे में खुद को कैमरा-फ्रेंडली बनाने के लिए लाइट आई मेकअप जरूर करें। इसके लिए आईलाइनर या काजल का इस्तेमाल करें।
कैमरा-फ्रेंडली मेकअप के लिए लिपस्टिक भी बहुत जरूरी है। इसके लिए डार्क शेड की लिपस्टिक की जगह लाइट शेड चुनें और सुनिश्चित करें कि आप ऐसे ग्लॉसी शेड का इस्तेमाल न करें जो आपको ज्यादा पार्टी लुक दे।