नमक का पानी आंखों का संक्रमण दूर करने के सबसे प्रभावी उपायों में से एक है। यह आंखों के अंदर की गंदगी, स्राव या मवाद को दूर करने में मदद करता है। लाभ के लिए उबले हुए ठंडे पानी में नमक मिलाएं और फिर इसमें रुई भिगोकर आंखों को धीरे से साफ करें।
ग्रीन टी बैग से आंखों के संक्रमण का इलाज करने में मदद मिलती है और इससे तनाव मुक्त भी महसूस होता है। लाभ के लिए दोनों आंख पर कुछ देर तक ठंडे ग्रीन टी बैग रखें।
शहद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर होता है, जो आंखों के संक्रमण के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी है। लाभ के लिए ठंडे उबले हुए पानी में शहद मिलाएं और फिर इसकी एक-एक बूंद आंखों में डालें। इसे 10 मिनट बाद धो लें।
संक्रमित आंखों के इलाज और आंखों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए सिकाई एक बढ़िया उपाय है। यह ड्राई आई को ठीक करने और ब्लेफेराइटिस का इलाज करने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए एक कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोएं, फिर धीरे से अपनी आंखों पर 2-3 मिनट के लिए दबाएं।
कैस्टर ऑयल में रिकिनोइलिक एसिड होता है, जिसकी वजह से इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इससे आंखों के संक्रमण और सूजन को कम किया जा सकता है। लाभ के लिए आंखों के चारों ओर कैस्टर ऑयल से धीरे से मालिश करें।