सफेद सिरका और नींबू का रस दोनों ही अम्लीय प्रकृति के होते हैं, जो नेल पेंट को आसानी से हटाने में मदद कर सकते हैं। सबसे पहले 10 मिनट के लिए अपनी उंगलियों को गुनगुने पानी में भिगोएं। अब एक कॉटन बॉल को नींबू के रस और सफेद सिरके के मिश्रण में डुबोकर अपने नाखूनों को साफ करें।
टूथपेस्ट आपके मुंह को स्वस्थ रखने के अलावा नेल पेंट को आसानी से हटाने में भी मदद कर सकता है। यह आपके नाखूनों को चमकदार और मजबूत बनाए रखने में भी असरदार हो सकता है। इसके लिए नाखूनों को सफेद टूथपेस्ट से कोट करें और कुछ मिनट के बाद हल्के हाथों से टूथब्रश को नाखूनों पर फेरे।
डियोड्रेंट में सॉल्वैंट्स, अल्कोहल और एसीटोन मौजूद होते हैं, जो नेल पेंट को हटाने में मदद कर सकते हैं। नेल पेंट को हटाने के लिए अपने नाखूनों पर डियोड्रेंट स्प्रे करें और तुरंत ही इन पर कॉटन पैड रगड़ते हुए उन्हें साफ कर लें।
ब्राउन शुगर और एलोवेरा का मिश्रण न सिर्फ नेल पेंट को आसानी से हटा सकता है, बल्कि आपके नाखूनों को पोषण भी दे सकता है। लाभ के लिए एलोवेरा, नींबू का रस और ब्राउन शुगर को एक साथ मिलाएं और इस मिश्रण को अपने नाखूनों पर रगड़ें। अब कॉटन बॉल से नेल पेंट को पोंछ लें।
एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर टी ट्री ऑयल नेल पेंट को हटाने के लिए सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है। सबसे पहले नाखूनों को टी ट्री ऑयल में डुबोएं। फिर सूती कपड़े को गरम पानी में भिगोने के बाद अपने नाखूनों पर रगड़ें। इससे नाखून एकदम साफ हो जाएंगे।