अनानास में मौजूद गुण त्वचा के लचीलेपन में सुधार करके त्वचा को कसने में मदद करते हैं। इसके लिए मिक्सर में अनानास का रस निकालें, फिर इस रस को ढीली त्वचा पर लगाएं।
एलोवेरा आपकी त्वचा में कसावट लोने में मदद करने के साथ कोलेजन और हाइलूरोनिक एसिड का उत्पादन बढ़ाता है। लाभ के लिए रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाकर सुबह उठकर इसे धो लें।
शहद में मौजूद एंटी-एजिंग गुण त्वचा को कसने में मदद करता है। इसके लिए शहद में नींबू का रस और जैतून का तेल मिलाएं और फिर इस मिश्रण को झुर्रियों वाली त्वचा पर लगाएं।
खीरा एक तरह से टोनर का काम करता है, जो त्वचा को टाइट बनाए रखने में मददगार है। लाभ के लिए खीरे के रस में बेसन मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
लाभ के लिए चेहरे पर नारियल के तेल से सर्कुलर मोशन में मालिश करें। करीब 5 से 10 मिनट तक मालिश करते रहें और फिर तेल को रातभर लगा रहने दें। ऐसा रोज रात को सोने से पहले करें।