अगर आपके बाल घुंघराले हैं और आप उन्हें खोलकर सोती हैं तो इससे बाल अधिक उलझे और अनियंत्रित हो सकते हैं। इससे बचाव के लिए हमेशा अपने बालों को ढीली पोनीटेल में बांधकर सोएं।
अगर आपके घुंघराले बाल हैं तो रूखे और बेजान बालों से बचने के लिए हफ्ते में सिर्फ 1 बार ही अपने बालों को धोएं। इसके अलावा बालों के पोषण के लिए एक सौम्य मॉइस्चराइजिंग शैंपू का ही इस्तेमाल करें।
कुछ महिलाएं घुंघराले बालों को कंघी करने के लिए हेयरब्रश का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन यह बालों के टूटने का कारण बन सकता है। इसकी बजाय आप चौड़े दांतों वाली लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करें, जो बालों के झड़ने और रूखेपन के बिना ही बालों को आसानी से सुलझा सकती है।
घुंघराले बालों को शैंपू करने के बाद अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। इस कारण शैंपू के बाद अपने बालों को नरम और मुलायम रखने के लिए एक डीप-हाइड्रेटिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
हेयर मास्क न केवल आपके स्कैल्प को पोषण देते हैं बल्कि आपके बालों को हीट स्टाइलिंग और प्रदूषण के कारण होने वाले नुकसान से भी बचाते हैं। इस कारण हफ्ते में एक बार हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।