बेबी ऑयल स्कैल्प पर नमी बरकरार रखने में सहायक होता है और इससे सिर पर चिपचिपाहट भी नहीं होती है। बेबी ऑयल सिर के हर क्यूटिकल को सील करके स्कैल्प को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट रखता है।
बेबी ऑयल में कई मिनरल्स शामिल होते है, जो स्कैल्प में आवश्यक तेल का उत्पादन करके डैंड्रफ से निजात दिलाने में बेहद कारगर होते हैं।
बेबी ऑयल में मौजूद मिनरल्स बालों की लंबाई बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं। यह स्कैल्प के रक्त प्रवाह और ऑक्सीजन संचार को बेहतर बनाने का काम करता है। इससे बालों को बढ़ने में मदद मिल सकती है।
बालों को मजबूती देने से लेकर इनके विकास को बढ़ावा देने तक, बेबी ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका कारण है कि इसमें केराटिन, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक जैसे कई पोषक गुण पाए जाते हैं।
इसके लिए 1 कटोरी में 1 बड़ी चम्मच शहद के साथ दो चम्मच बेबी ऑयल मिलाएं। अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर उनके सिरों तक अच्छी तरह लगा लें और शॉवर कैप पहन लें। इसके 30 मिनट बाद बालों को शैंपू कर लें। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदारा बने रहेंगे।