डेजर्ट ग्लैंपिंग के लिए राजस्थान का जैसलमेर बहुत प्रसिद्ध है। जैसलमेर के पर्यटन स्थलों में जैसलमेर का किला, बड़ा बाग, पटवों की हवेली, सैम रेत के टीले, थार विरासत संग्रहालय और गड़ीसर झील शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि जैसलमेर जाने के लिए ट्रेन नेटवर्क कई शहरों से जुड़े हुआ है।
भारत का सबसे पहला वन्य जीव उद्यान जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड में स्थित है। सबसे पुराना यह अभ्यारण्य बिल्लियों की एक अनोखी जाति, एक अलग किस्म के बाघों और अन्य जंगली जीवों के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
अगर आप तेंदुए को करीब से देखना चाहते हैं तो इसके लिए राजस्थान में स्थित पाली के सुजान जवाई कैंप का रुख करें। इस कैंप में पर्यटकों को भोजन के अलावा टेंट, स्पा और अन्य कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं।
ग्लैंपिंग के लिए उत्तराखंड के कनातल का भी रुख किया जा सकता है। यह मसूरी और देहरादून के पास स्थित शांत और ऑफबीट हिल स्टेशनों में से एक है। आप यहां आकर ट्रैकिंग के अलावा कई अन्य एडवेंचर गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं।
मध्य प्रदेश में स्थित कान्हा राष्ट्रीय उद्यान बाघों के लिए प्रसिद्ध है और यहां बड़ी संख्या में बाघ पाए जाते हैं। अगर आपको वन्यजीवों को देखने का शौक है तो आप कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के नजदीक ग्लैंपिंग चुन सकते हैं।