पेप्लम लहंगा आज के समय में काफी चलन में है। यह बेहद आरामदायक और स्टाइलिश होता है और सभी बॉडी टाइप अच्छा लगता है। इसके साथ आप हाई नेक वाले पेप्लम ब्लाउज का चयन सकती हैं।
दिसंबर के महीने में रात के समय ठंड बढ़ जाती है। ऐसे समय पर शादियों में जैकेट स्टाइल लहंगा पहनना एक बेहतरीन विकल्प है। इस लहंगे के साथ आप नूडल स्ट्रैप, बस्टियर या बोट नेक वाले स्लीवलेस ब्लाउज और एम्बेलिश्ड जैकेट पहन सकती हैं।
रफल्ड या लेयर्ड लहंगा काफी फैशन में हैं। इस आउटफिट को खरीदते समय डार्क रंग के टाई-डाई या फीचर प्रिंट में जॉर्जेट का रफल्ड या लेयर्ड लहंगा चुनें। इसे ऑफ-शोल्डर ब्लाउज, ऑर्गेंजा या सिल्क से बने टेपर्ड फुल-स्लीव प्लीटेड ब्लाउज के साथ पेयर करें।
आजकल कुर्ती स्टाइल लहंगे बहुत चलन में हैं और यह काफी आरामदायक और झंझट मुक्त लुक देते हैं। आप चाहें तो छोटे प्रोग्राम में इन लहंगे की कुर्तियों को अलग से जींस, प्लाजो या लेगिंग्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
इस लहंगे को खरीदते समय आप हल्के रंगों का चयन करें। इसके अलावा अगर आप इस लहंगे के साथ इंडो-वेस्टर्न लुक पाना चाहती हैं तो इसे कढ़ाई वाले कोल्ड-शोल्डर, हॉल्टरनेक या स्ट्रैप-स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।