एलोवेरा एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है। यह रेजर बर्न, कट और जलन को ठीक करने में मदद करता है। लाभ के लिए एलोवेरा जेल को प्रभावित हिस्से पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें।
त्वचा पर ठंडा प्रभाव होने के कारण बेकिंग सोडा हाथ, पैर और अंडरआर्म्स पर रेजर बर्न और जलन को शांत कर सकता है। इसका इस्तेमाल पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं।
नारियल का तेल किसी भी तरह के रैशेज और जलन से राहत पाने के लिए अच्छा उपाय है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण रेजर बर्न से जुड़ी परेशानियों को कम करते हैं। लाभ के लिए नारियल के तेल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
ओटमील में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण यह रेजर बर्न को ठीक करने के लिए एक प्रभावी उपाय है। लाभ के लिए ओटमील पाउडर को गुनगुने पानी में मिलाएं और फिर उसमें अपने हाथ, पैर और अंडरआर्म्स को भिगोएं।
टी बैग सभी प्रकार की त्वचा की जलन और संक्रमण का इलाज करने में मदद करती हैं। लाभ के लिए ताजा इस्तेमाल किए गए टी बैग्स को फ्रिज में रखें और फिर उन्हें पानी से गीला करके प्रभावित हिस्से में लगाएं।