लाभ के लिए लहसुन की कलियों को पीसकर नारियल के तेल में मिलाएं। अब कान के दर्द को दूर करने के लिए इस मिश्रण को अपने कानों के आसपास लगाएं। ध्यान रहे कि इसे कानों के अंदर न डालें।
लाभ के लिए तिल के तेल में कुछ लहसुन की कलियां और अजवाइन डालकर मिश्रण को लाल होने तक उबालें। अब तेल को छानकर इसे कान के चारों ओर लगाएं।
लाभ के लिए सेब के सिरके को गर्म पानी में घोलें, फिर इस मिश्रण में एक रुई भिगोएं और दर्द को दूर करने के लिए इसे कान के चारों ओर लगाएं।
लाभ के लिए तुलसी के पत्तों को पीसकर इसका जूस निकालें। अब जूस में नारियल का तेल मिलाएं। इसके बाद कान के दर्द को कम करने के लिए इस मिश्रण को कान में इयर ड्रॉप से डालें।
लाभ के लिए ताजे अदरक को कुचलकर उसका जूस निकालें। अब गर्म जैतून के तेल में अदरक का जूस मिलाएं। दर्द और सूजन से राहत पाने के लिए इस मिश्रण को कान के आसपास लगाएं।