अगर आईलैश प्राइमर खत्म हो गया है तो टेलकम पाउडर की मदद से कुछ ही समय में पलकों को घना, भरा हुआ और खूबसूरत बनाया जा सकता है। लाभ के लिए मस्कारा के दो कोट लगाने से पहले क्यू-टिप का इस्तेमाल करके अपनी पलकों पर थोड़ा टेलकम पाउडर लगाएं।
ऑयली और ग्रेसी बाल से छुटकारा पाने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करना बेहतर है, लेकिन अगर आपके पास यह नहीं है तो आप इसकी जगह टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लाभ के लिए स्कैल्प पर थोड़ा टेलकम पाउडर छिड़कें और अच्छी तरह रगड़ें।
वैक्सिंग अनचाहे बालों को हटाने में मदद कर सकती है और यह प्रक्रिया दर्दनाक हो सकती है। ऐसे में दर्द कम करने के लिए आप टेलकम पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए वैक्स लगाने से पहले अपनी त्वचा पर थोड़ा टेलकम पाउडर लगाएं।
पसीने की दुर्गंध को कम करने और अंडरआर्म्स को फ्रेश रखने के लिए गर्म और उमस भरे दिनों में टेलकम पाउडर एक बेहतरीन एंटी-पर्सपिरेंट है। यह नमी को अवशोषित करने में मदद करता है और पसीने के उत्पादन को कम करता है, जिससे फंगल संक्रमण भी रोका जा सकता है।
चाफिंग महिलाओं के बीच त्वचा से जुड़ी समस्या है और यह ज्यादा चलने, दौड़ने या एक्सरसाइज करने के दौरान हो सकती है। इसके कारण जांघों के बीच लाल, दर्दनाक और परतदार धब्बे हो सकते हैं। इसके लिए थाइज या अंडरआर्म्स के बीच टेलकम पाउडर लगाएं।