उत्तराखंड के ऋषिकेश में मोहन चट्टी नामक जगह को बंजी जंपिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, लेकिन आपको मानसून के दौरान यहां जाने से बचना चाहिए क्योंकि भारी बारिश और क्षेत्र में फिसलन होने के कारण यह रुक जाती है। यहां बंजी जंपिंग का शुल्क 3,000 रुपये प्रति व्यक्ति है।
इस शहर में डेला एडवेंचर्स नामक जगह बंजी जंपिंग स्पॉट है, जहां 45 मीटर से यह गतिविधि करवाई जाती है। लोनावाला में बंजी जंपिंग करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मई के बीच का है और इसकी कीमत 2,500 रुपये प्रति व्यक्ति है।
यहां कांटेरावा स्टेडियम में यह गतिविधि होती है। यहां उपकरणों को 130 फीट ऊंचाई की क्रेन पर रखा जाता है, जबकि व्यक्ति के कूदने वाली जगह 80 फीट की ऊंचाई पर है। यहां बंजी जंपिंग की कीमत 400 रुपये प्रति व्यक्ति है और इसके लिए आप किसी भी समय बेंगलुरु जा सकते हैं।
यहां नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में वंडरलस्ट कैंप एंड रिसॉर्ट्स नामक जगह बंजी जंपिंग का स्पॉट है और यहां 130 फीट की ऊंचाई से यह गतिविधि करवाई जाती है। यहां आप किसी भी समय पर बंजी जंपिंग का लुत्फ उठाने के लिए जा सकते हैं और इसके लिए आपको 1,500 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
इसके लिए अंजुना समुद्र तट का रुख करें, जो एक ग्रेविटी एडवेंचर जोन है। यहां बंजी जंपिंग को 80 फीट की ऊंचाई से बहुत ही उचित तरीके से संचालित किया जाता है। यहां बंजी जंपिंग का शुल्क 500 रुपये प्रति व्यक्ति है।