यह पौधा बिल्लियों के लिए काफी हानिकारक होता है। इसकी सुगंध की वजह से बिल्ली को उल्टी, दस्त और कई तरह की पाचन संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। वहीं, यह पौधा कुत्तों के मुंह और पेट में जलन पैदा कर सकता है।
गुलदाउदी में पाइरेथ्रोइड्स नामक एक प्राकृतिक कीटनाशक होता है। पाइरेथ्रोइड्स पालतू जानवरों की आंखों और नाक में जलन पैदा कर सकता है और उनकी पाचन क्रिया, किडनी समेत लिवर को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
एलोवेरा के पौधे में सैपोनिन, ग्लाइकोसाइड समेत कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जिनके संपर्क में आने से पालतू जानवरों को उल्टी, दस्त, सुस्ती और यूरिन संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।
अगर गलती से भी आपका पालतू जानवर डेविल्स आइवी के पत्ते को मुंह में डाल लेता है तो इसमें मौजूद अघुलनशील कैल्शियम ऑक्सालेट क्रिस्टल के कारण उनके मुंह में गंभीर सूजन होने समेत कई समस्याएं हो सकती हैं।
बेगोनिया में भी बड़ी मात्रा में ऑक्सालेट मौजूद होता है और इसका सबसे जहरीला हिस्सा इसकी जड़ है। इससे पालतू जानवर के मुंह में जलन हो सकती है।