एलिगेंट लुक के लिए आप घुटने तक लंबी स्केटर ड्रेस पहन सकती हैं। आप हॉल्टर नेक ड्रेस भी पहन सकती हैं और इसे बेज रंग के ट्रेंच कोट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अपने इस लुक को काले रंग की हाई हील्स बूट्स के साथ पूरा करें।
आप क्रिसमस के मौके पर सफेद रंग की मैक्सी ड्रेस भी पहन सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप हाई हील्स और चीता प्रिंट के हैंडबैग का इस्तेमाल करके अपने लुक को और निखार सकती हैं। आप चाहें तो इसके साथ डेनिम जैकेट भी कैरी कर सकती हैं।
क्रिसमस के दौरान खुद को ग्लैमर लुक देने के लिए आप रोज गोल्ड या सिल्वर सीक्वेंस वाला जंपसूट पहन सकती हैं। इनमें स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला जंपसूट चुनना ज्यादा अच्छा रहेगा। अपने इस लुक को काले रंग की हील्स और न्यूड मेकअप से पूरा करें।
अगर आप इस क्रिसमस पर बोल्ड और फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो एक ऑफ-शोल्डर स्वेटर चुनें और इसे ब्लैक लेदर पैंट के साथ पहनें। इसके साथ नेक चेन पहनें और लुक को पूरा करने के लिए अपने बालों को वेवी स्टाइल करें। अंत में काले रंग के पंप फुटवियर्स पहनें।
अगर आप अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस हाउस पार्टी की योजना बना रही हैं और कुछ आरामदायक लेकिन स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो रिब्ड निट स्वेटर ड्रेस आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है। सफेद स्नीकर्स और क्लासिक बड़े हुप्स के साथ इस ड्रेस को स्टाइल करें।