उत्तराखंड में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का पहला नेशनल पार्क है। इस पार्क की स्थापना 1936 में हुई थी। यहां की सफारी करते समय आप रॉयल बंगाल टाइगर, ऊदबिलाव, घड़ियाल, काले भालू और हिरण आदि नजदीक से देख सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क भी जंगल सफारी के लिए बेहतरीन जगह है। इस पार्क में जानवरों की 375 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। यहां पर आप नीली भेड़, हिम तेंदुआ और हिमालयी बुलबुल आदि देख सकते हैं।
उत्तराखंड के तीन जिलों में फैला राजाजी नेशनल पार्क सबसे ज्यादा हाथियों की अपनी जनसंख्या के कारण प्रसिद्ध है। यहां बड़ी संख्या में हाथी पाए जाते हैं। इसके अलावा आप यहां पर बाघ, नीलगाय, हॉग हिरण, तेंदुआ, धारीदार लकड़बग्घा, स्लोथ भालू और भारतीय लंगूर आदि भी देख सकते हैं।
अगर आप उत्तर भारत में जंगल सफारी करने का विचार बना रहे हैं तो लद्दाख स्थित हेमिस नेशनल पार्क भी जा सकते हैं। हालांकि, इस पार्क में जीप के लिए कोई रास्ता नहीं है तो ट्रेकिंग ही एकमात्र विकल्प बचता है। यहां पर आप नीली भेड़, हिम तेंदुआ और सुनहरा बाज आदि देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा नेशनल पार्क बारहसिंगा की आबादी के लिए जाना जाता है। आप यहां पक्षियों की 350 से अधिक प्रजातियों का दीदार कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां बाघ, दलदली हिरण, स्लॉथ भालू, हॉग हिरण, चित्तीदार हिरण और बार्किंग हिरण भी देख सकते हैं।