सर्दियों में खेले जाने वाले स्पोर्ट्स खेल में स्कीइंग बहुत लोकप्रिय खेल है, जिसे खेलने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। इस खेल को ट्राई करने के लिए आप भारत में औली, गुलमर्ग, शिमला, मनाली जैसी जगहों पर जा सकते हैं।
स्नोबोर्डिंग में आपके पैर एक स्नोबोर्ड से जुड़े रहेंगे और इसकी मदद से आप बर्फीले पहाड़ से नीचे की तरफ उतरेंगे। इसके लिए आप भारत में औली और गुलमर्ग में फ्रीस्टाइल, अल्पाइन और बोर्डरक्रॉस स्नोबोर्डिंग भी आजमा सकते हैं।
आइस स्केटिंग में आपको एक बर्फीले फर्श पर स्केटिंग करना होता है। आप चाहें तो शिमला में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित आइस स्केटिंग कार्निवाल देखने जा सकते हैं।
बर्फ पर चढ़ने के लिए आपके पास सही ट्रेनिंग और बूट्स, गॉगल्स, क्रैम्पन्स, आइस ऐक्स, हैमर अटैचमेंट्स, वाटरप्रूफ गारमेंट्स जैसे उपकरण होने जरूरी हैं। भारत में उत्तराखंड, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में आप बर्फ पर चढ़ने का मजा ले सकते हैं।
स्नो स्लेजिंग के लिए लकड़ी के स्लेज पर बैठकर बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर फिसलना होता है। इस रोमांचक खेल को ट्राई करने के लिए आप रोहतांग, गुलमर्ग, औली और नाथाटॉप जा सकते हैं।