कर्नाटक में स्थित कुर्ग एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां चारों तरफ पहाड़ियां, चाय और कॉफी के बागान, दूर-दूर तक नजर आती हरियाली आदि पर्यटकों को मानसून में अपनी ओर आकर्षित करती है।
महाराष्ट्र में स्थित लोनावला को मानसून के मौसम में भारत में घूमने वाली अच्छी जगहों में से एक माना जाता है। यहां की चारों तरफ मौजूद हरियाली पर जब बारिश की बूंदें गिरती हैं तो ये दृश्य वाकई देखने लायक होता है।
पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग एक बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल है। मानसून के दौरान यहां की बारिश और मनमोहक दृश्यों का आनंद लेते हुए प्रसिद्ध दार्जिलिंग चाय का आनंद जरूर लें वरना आपकी यात्रा अधूरी रहेगी।
मानसून के मौसम में समुद्र तटों की भूमि का एक अलग ही आकर्षण होता है। अगर आपको बारिश पसंद है तो अपनी मानसून यात्रा की सूची में गोवा को जरूर शामिल करें।
केरल का सबसे खूबसूरत शहर अलेप्पी अपने समुद्र तटों, मंदिरों और पारंपरिक बोट रेस के लिए जाना जाता है। आप यहां पर मानसून के मौसम में बैकवाटर की सवारी करते हुए खूबसूरत दृश्यों और बारिश का आनंद ले सकते हैं।