उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश अध्यात्म के साथ-साथ कयाकिंग लिए भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां यह गतिविधि गंगा नदी पर ब्रह्मपुरी से शुरू होकर अलग-अलग लोकप्रिय घाटों पर समाप्त होती है। अगर आप यहां जाकर कयाकिंग करना चाहते हैं तो जून से लेकर सितंबर के बीच का समय सबसे बेहतरीन है।
लद्दाख अपने बौद्ध मठों, शानदार झीलों और अद्भुत घाटियों के साथ-साथ कयाकिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां की जांस्कर नदी पर जाकर कयाकिंग करने से आपको एक अलग ही अनुभव मिल सकता है। कयाकिंग के लिए अप्रैल से जुलाई तक का समय सबसे ज्यादा सही है।
श्रीनगर अपने सुरम्य और लुभावने परिवेश के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसके अतिरिक्त यहां की नागिन झील कयाकिंग के लिए मशहूर है। यहां आप किसी भी मौसम में कयाकिंग करने के लिए जा सकते हैं, लेकिन अप्रैल से लेकर अक्टूबर के बीच का वक्त सबसे बेहतरीन है।
अगर आप सिक्किम में कयाकिंग करने के लिए स्थानों की तलाश कर रहे हैं तो इसके लिए आदर्श स्थानों में से एक तीस्ता नदी है, जो सिक्किम के पूर्वी हिस्से में स्थित है। तीस्ता नदी यात्रियों को कयाकिंग का सबसे बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है। इसके लिए दिसंबर से मई तक सिक्किम जाने का प्लान बनाएं।
कयाकिंग के लिए आप अरुणाचल प्रदेश की ओर भी रूख कर सकते हैं। यहां ब्रह्मपुत्र नदी इस वॉटर स्पोर्ट का केंद्र है। यह दुनिया की सबसे लंबी नदियों में से एक है। यहां कयाकिंग करने का सबसे अच्छा समय मार्च से अगस्त के बीच का माना जाता है, इसलिए बेहतर होगा कि आप इसी दौरान यहां जाएं।