घर से ऑफिस का काम करते वक्त प्लेन टी शर्ट और जॉगर्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकते हैं। आजकल जॉगर्स काफी चलन में हैं, जो आपको आरामदायक महसूस कराने समेत प्रोफेशनल इमेज को बरकरार रखने में मदद कर सकते हैं।
को-ऑर्ड स्टाइलिश दिखने के साथ ही आरामदायक भी होते हैं। इनमें कई विविधता भी मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार हैं। वैसे इन दिनों टी-शर्ट और लूज पैंट या फिर शॉर्ट्स सेट की भी मांग अधिक है।
ढीली कुर्तियां बेहद आरामदायक होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश लुक भी देती हैं, इसलिए इन्हें घर से काम करने के दौरान पहनना एक अच्छा विचार साबित हो सकता है।
आप चाहें तो कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए भी एक स्टाइल स्टेटमेंट बना सकते हैं। उदाहरण के लिए आप अपनी अलमारी में मौजूद कपड़ों से मिक्स एंड मैच लुक बना सकते हैं या फिर शर्ट के साथ कार्गो पैंट भी पहन सकते हैं।
अगर आप बेहतरीन फिटिंग के साथ आरामदायक फैब्रिक वाले कपड़े पहनना पसंद करते हैं तो वाइड-लेग जींस को अपनी अलमारी का हिस्सा जरूर बनाए। यह आपको एक स्टाइलिश और ग्लैम लुक प्रदान करती है।