अगर आप गर्मियों में किसी शादी में जा रही हैं तो आप कांजीवरम साड़ी को चुनकर उनकी तरह का लुक ले सकती हैं। कांजीवरम साड़ियों को जटिल बुनाई के लिए जाना जाता है। कांजीवरम साड़ी की बुनाई के लिए पारंपरिक हथकरघा का उपयोग करते हैं।
इन दिनों ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी बहुत चलन में है। ये चमकीले और गहरे रंगों में उपलब्ध होती हैं और सभी का ध्यान आकर्षित करती है। ये साड़ी आमतौर पर शुद्ध रेशमी धागे से बनी होती है। इस साड़ी को आप गर्मियों की शादियों में भी आराम से पहन सकती हैं।
अगर आप अपने लुक को रंगीन रखना पसंद करती हैं तो बंधेज या बांधनी साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी क्योंकि यह साड़ी आपको बिल्कुल ही अलग तरह का लुक देती है। गुजरात और राजस्थान की इस मशहूर साड़ी में छोटे-छोटे रंग-बिरंगे डिजाइन बने होते हैं।
अगर आप किसी की शादी में जाने का प्लान बना रही हैं तो इस दौरान तांत साड़ी भी पहन सकती हैं। यह साड़ी हल्की और आरामदायक होती है और इसे पहनकर घूमना-फिरना आसान होता है, लेकिन इसे पहनने से पहले एक बार प्रेस जरूर करें।
कांथा कढ़ाई की साड़ियां बनाते समय विभिन्न धागों का इस्तेमाल किया जाता है और इस साड़ी का फैब्रिक रेशम और कपास का मिश्रण होता है। इन साड़ियों का डिजाइन और रूपांकन बंगाल में ग्रामीण महिलाओं के महत्व, संस्कृति और लोककथाओं को दर्शाते हैं।