कैप्टन शिवा चौहान बंगाल इंजीनियर ग्रुप (बंगाल सैपर) की अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा राजस्थान के उदयपुर से पूरी कर सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।
कैप्टन शिवा चौहान ने 11 साल की छोटी उम्र में अपने पिता को खो दिया था, जिसके बाद उनकी मां ने उनकी पढ़ाई का ध्यान रखा। कैप्टन शिवा की मां ने बचपन से ही उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था।
कैप्टन शिवा चौहान ने चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) से ट्रेनिंग प्राप्त की है। उन्हें मई, 2021 में भारतीय सेना की इंजीनियर रेजीमेंट में नियुक्त किया गया था।
कैप्टन शिवा चौहान 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर तैनात होने वालीं भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं। उन्हें सियाचिन में तैनाती से पहले कड़े प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा है। वह तीन महीने तक यहां तैनात रहेंगी।
काराकोरम पर्वत श्रंखला पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर लद्दाख में करीब 20,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित बेहद दुर्गम क्षेत्र है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है, जहां 1984 से भारत और पाकिस्तान की सेनाएं तैनात हैं।