दर्शकों से भरे लुसैल स्टेडियम में दीपिका पादुकोण ने पूर्व स्पैनिश गोलकीपर इकेर कासिलास के साथ इस ट्रॉफी को अनावरण किया। विश्व प्रतिष्ठित इस टूर्नामेंट में पहली बार किसी भारतीय को ऐसा मौका मिला था।
दीपिका लग्जरी ब्रांड लुई वितों की ब्रांड एंबैसडर हैं। वह इस साल मई में ही ब्रांड की ग्लोबल एंबेसडर बनी थीं। लुई वितों 2010 से FIFA का आधिकारिक पार्टनर है।
इसी नाते ब्रांड की एंबेसडर दीपिका को ट्रॉफी लॉन्च करने के लिए आमंत्रित किया गया था। ट्रॉफी अनावरण फाइनल मुकाबले के पहले की एक अहम प्रक्रिया होती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ट्रॉफी छह किलो की होती है और 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट की बनी है। रविवार को अर्जेंटीना की तरफ से यह ट्रॉफी लियोनल मेसी ने उठाई।
FIFA विश्व कप 2022 का फाइनल कतर के लुसैल स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला गया। इस मुकाबले को अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में जीत लिया।