जिनपर लोग खुलकर बात नहीं करते, ऐसे मुद्दों पर फिल्में बनाने का चलन बढ़ा है। हालांकि, ऐसी फिल्मों का चेहरा महिला कलाकार हों, ऐसा कम देखा गया है। ऐसे में रकुल प्रीत सिंह की इस फिल्म पर क्रिटिक्स और एक्सपर्ट्स की विशेष नजर है।
फिल्म में रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ ट्रिपलिंग फेम अभिनेता सुमित व्यास नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में सतीश कौशिक, राजेश तैलांग डॉली अहलुवालिया और रीवा अरोड़ा नजर आएंगे।
'छतरीवाली' में रकुल एक टीचर के किरदार में हैं। स्कूल में जहां पुरुष टीचर रिप्रोडक्शन का चैप्टर पढ़ाने तक में संकोच करते हैं, वहीं रकुल का किरदार बच्चों को सेक्स और स्वास्थ्य के बारे में पढ़ाने की पक्षधर है।
पिछले साल आई रकुल की ही फिल्म 'डॉक्टर जी' भी ऐसे ही मुद्दे पर आधारित थी। पिछले साल जून में नुसरत भारूचा की 'जनहित में जारी' आई थी। फिल्म में नुसरत का किरदार लोगों में कॉन्डम की अनिवार्यता के लिए जागरूक करती दिखी थी।
'छतरीवाली' 20 जनवरी को ZEE5 पर रिलीज होगी। नुसरत की जनहित में जारी भी ZEE5 पर उपलब्ध है, वहीं 'डॉक्टर जी' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।