यह गाना पहले ही कई प्रतिष्ठित पुरस्कार पा चुका है। अब सबकी नजरें ऑस्कर पर हैं। यह गाना ऑस्कर में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की श्रेणी में नामांकित है।
निर्माता गुनीत मोंगा की 'द एलेफैंट विस्परर्स' बेस्ट डॉक्युमेंटरी शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में नामांकित हुई है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस शॉर्ट फिल्म में एक हाथी के पालन-पोषण की चुनौतियां देखने को मिलती हैं।
भारतीय फिल्मकार शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंटरी फीचर फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर की रेस में शामिल है। यह डॉक्युमेंटरी सनडांस फिल्म फेस्टिवल और कान्स फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार जीत चुकी है।
सिर्फ नामांकिन ही नहीं, मंच पर भी भारतीय कलाकारों का जलवा देखने को मिलेगा। नामांकित गाने 'नाटू-नाटू' के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगंज इसे कार्यक्रम में लाइव परफॉर्म करेंगे।
दीपिका पादुकोण 95वें ऑस्कर समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं। अकैडमी ने कुछ दिन पहले जब ऑस्कर प्रजेंटर के रूप में दीपिका के नाम की घोषणा की थी, तो हर कोई गौरवांवित था।