सलमान खान की फिल्में आमतौर पर ईद के मौके पर रिलीज होती हैं। इस बार उनके प्रशंसकों को 'टाइगर 3' के रूप में दिवाली का तोहफा मिला है। यशराज फिल्म्स (YRF) ने इतनी बड़ी फिल्म की रिलीज के लिए यह दिन क्यों चुना?
YRF में डिस्ट्रीब्यूशन विभाग के उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा ने इसकी वजह बताई। उनके अनुसार, निर्माता फिल्म की पहले दिन की कमाई से ज्यादा कुल कमाई पर ध्यान दे रहे हैं।
YRF की फिल्म 'पठान' को बुधवार के दिन रिलीज किया गया था। निर्माताओं ने इसे गणतंत्र दिवस की बजाय उसके एक दिन पहले रिलीज करने का फैसला लिया था। फिल्म ने शानदार कमाई की थी।
उन्होंने कहा कि 'पठान' इसलिए सफल हुई थी क्योंकि उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाई थी, जिसमें एक सुपरस्टार थे। इसी तरह YRF को 'टाइगर 3' की गुणवत्ता और सलमान के दमखम पर पूरा भरोसा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में कुल मिलाकर दुनियाभर में 2,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। अनुमान है कि 'टाइगर 3' के साथ यह आंकड़ा 3,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।