प्रशंसक किसी कलाकार को उसकी 'हीरो' की छवि के लिए पसंद करते हैं तो किसी को उसकी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए। आइए ऐसे अभिनेताओं पर नजर डालते हैं जिन्होंने अपनी छवि से हटकर नकारात्मक भूमिकाएं निभाईं।
अपनी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वाले शाहरुख खान यूं तो अपने रोमांटिक अंदाज के लिए पसंद किए जाते हैं। हालांकि, 2006 में आई 'डॉन' में उनका अलग ही अंदाज नजर आया।
'पद्मावत'में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में नजर आए थे। खलनायक की भूमिका में रणवीर ने अपने अभिनय और ऊर्जा से खूब खौफ पैदा किया था। खिलजी का किरदार उनके अब तक के सभी किरदारों में से सबसे अलग है।
संजय दत्त ने 1993 की फिल्म 'खलनायक' में गैंग्स्टर के किरदार में उन्होंने अपनी अलग ही छाप छोड़ी। 2012 में यादगार हिंदी फिल्म 'अग्निपथ' के रीमेक में उन्होंने नई पीढ़ी को अपना खूंखार अंदाज दिखाया। इस फिल्म में कांचा चीना के किरदार में उन्हें खूब पसंद किया गया।
2010 की 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में इमरान ने अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार निभाया था। हाल ही में आई सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में वह फिल्म के मुख्य खलनायक बने हैं। अपने इस रूप में भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीता।
रितेश देशमुख को खलनायक की भूमिका निभाने का मौका मिला तो उन्होंने दर्शकों को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 2014 की फिल्म 'एक विलेन' में उन्होंने सीरियल किलर राकेश महादकर का किरदार निभाया था।