अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए खुलासा किया कि कैसा उन्हें कहीं भी दाखिला नहीं मिल रहा था। ऐसे में वह स्नातक में दाखिला लेने के लिए दिल्ली से साइकिल चलाकर चंडीगढ़ चले गए थे।
बिग बी ने बताया कि वह दिल्ली में कॉलेज ढूंढ रहे थे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिला। ऐसे में किसी ने उनसे कहा कि चंडीगढ़ में दाखिला मिल जाएगा, इसलिए वह साइकिल से ही चंडीगढ़ जा पहुंचे।
अमिताभ ने बताया कि उन्होंने हर जगह दाखिले के लिए धक्के खाए, लेकिन आखिर में वह दिल्ली के कॉलेज में ही जा पहुंचे। यहां उन्होंने BSC में प्रवेश लिया और पहले लेक्चर के बाद ही समझ गए कि ये पढ़ाई उनके लिए नहीं है।
अभिनेता ने परीक्षा पास करने के लिए सहायता पुस्तिकाओं की मदद ली, जिनकी वजह से ही वह 3 साल तक BSC झेल पाए और अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर पाए। वह BSC की पढ़ाई करने से भयभीत रहते थे।
अमिताभ को पढ़ाई पसंद नहीं आती थी इसलिए वह 2 महीने में ही अपनी पढ़ाई करते थे। एक बार वह भौतिक विज्ञान की परीक्षा में फेल भी हो गए थे, जिसे उन्हें दोबोरा देना पड़ा था।
दरअसल, अमिताभ ने 1962 में दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से विज्ञान में स्नातक किया था। हालांकि, विज्ञान की पढ़ाई करना अभिनेता की पसंद से ज्यादा मजबूरी थी।