शुरुआत के कुछ सीजन में फिनाले के बाद 'बिग बॉस' के सेट को तोड़ देने की परंपरा थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। कुछ सीजन में फिनाले के बाद कुछ दिन तक यह घर लोगों के देखने के लिए छोड़ दिया जाता था। हालांकि, इसके कुछ हिस्से ही दर्शकों के लिए खोले जाते थे।
फिनाले के बाद यह घर खाली हो जाता है और वहां बचते हैं सिर्फ शो के क्रू के सदस्य। घर के मूलभूत ढांचे को वैसा ही छोड़ दिया जाता है, जिसे अगले सीजन में थीम के अनुसार नए सिरे से डिजाइन किया जाता है।
फिनाले के तुरंत बात जब घर की सफाई होती है, तो ज्यादातर सामान इस्तेमाल किए हुए होते हैं। इनमें से जो चीजें बिल्कुल इस्तेमाल करने लायक नहीं बचती हैं, उन्हें फेक दिया जाता है।
कुछ चीजों की निलामी की जाती है और कुछ सामान किराए पर भी दिए जाते हैं। कंबल, बेडशीट और अन्य तरह के कपड़े गरीबों में बांट दिए जाते हैं। घर की मुख्य चीजें जैसे पलंग, मेज आदि को अगले सीजन के लिए रख लिया जाता है।
शो खत्म होने के बाद घर के कुछ हिस्से बंद कर दिए जाते हैं जबकि कुछ हिस्से शो की टीम और क्रू के लिए खुले रहते हैं। यहां चैनल की टीम काम करती है और अगले सीजन की तैयारी करती है। आप इसे यूं समझ सकते हैं कि यह टीम के लिए ऑफिस जैसा हो जाता है।