विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के जरिए विवेक कोरोना वायरस के दौरान की भयावह तस्वीर पर्दे पर दिखाएंगे। आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सितारों को कितने फीस दी गई।
नाना पाटेकर फिल्म में वैक्सीन बनाने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसकी लड़ाई कोरोना वायरस के साथ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए पाटेकर को सभी सितारों से ज्यादा 3 करोड़ रुपये फीस मिली है।
अनुपम खेर 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद 'द वैक्सीन वॉर' में विवेक के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं। इस फिल्म में खेर एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता ने फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये लिए हैं।
राइमा सेन 'द वैक्सीन वॉर' में एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं, जो वैक्सीन बनाने की वैज्ञानिकों की कोशिश पर नजर बनाए हुए है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राइमा को 50 लाख रुपये फीस मिली है।
पल्लवी जोशी फिल्म में वैक्सीन बनाने वाली वैज्ञानिकों की टीम का हिस्सा हैं, वहीं फिल्म का निर्माण अभिनेत्री के प्रोडक्शन हाउस आई एम बुद्धा के बैनर तले हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो पल्लवी को 40 लाख रुपये मिले हैं।
गिरज ओक भी फिल्म में एक वैज्ञानिक की भूमिका अदा कर रही हैं और अपने किरदार को निभाने के लिए उन्हें 20 लाख रुपये फीस मिली है।
अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्या को फिल्म के लिए 17 लाख रुपये, सप्तमी गोवड़ा को 15 लाख रुपये और मोहन कुमार को 10 लाख रुपये बतौर फीस मिली है।