अभिनेता विक्की कौशल आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक भी चर्चा में है। निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने इससे जुड़ीं कई रोचक जानकारियां दी हैं।
उतेकर ने कहा "जब स्क्रिप्ट तैयार थी तो हमें एक ऐसा अभिनेता चाहिए था, जिसका व्यक्तित्व संभाजी महाराज से मेल खाता हो। वो व्यक्तित्व और शरीर युवा कलाकारों में सिर्फ विक्की के पास था।"
उन्होंने बताया, "विक्की की ट्रेनिंग चल रही है क्योंकि उन्हें अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए 100 किलो से ज्यादा वजन का होना है। वह घुड़सवारी और तलवारबाजी का प्रशिक्षण ले रहे हैं।"
लक्ष्मण ने विक्की की तैयारी पर कहा, "हमारी इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। 2 महीने पहले इस पर काम शुरू हो गया था। हम सितंबर ने इसकी शूटिंग शुरू करने वाले हैं।"
विक्की की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को रिलीज हुई है। इसमें उनकी जोड़ी सारा अली खान के साथ बनी है। खास बात यह है कि उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान भी लक्ष्मण ने ही संभाली है।
विक्की से पहले कई बॉलीवुड अभिनेता फिल्मों के लिए अपना वजन बढ़ा चुके हैं। आमिर खान 'दंगल' के लिए 97 किलो के हो गए थे। सलमान खान ने 'सुल्तान' के लिए 18-20 किलो तो राजकुमार राव ने 'बॉस' के लिए 10-12 किलो वजन बढ़ाया था।