विक्की कौशल अपने अभिनय से फिल्म जगत में अच्छी पैठ बना चुके हैं। वह बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर चुके हैं और युवाओं के चहेते हैं। एक बातचीत में उन्होंने करियर में सफलता और असफल होने के डर पर बात की।
उन्होंने कहा कि जब उनके पास काम नहीं था, तब इस बात का तनाव था कि काम कैसे मिले। ऑडिशन के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे और निराशा भी हुई, लेकिन डर नहीं लगा।
विक्की ने आगे कहा, "ये मेरे पास ईश्वर का दिया सबसे बड़ा तोहफा है कि मुझे कभी ये शक नहीं हुआ कि मैं सफल नहीं होऊंगा। मैं अति आत्मविश्वास में भी नहीं था, बस एक भरोसा था कि हो जाएगा।"
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की सफलता के बाद भी वह एक तरह के किरदार पर अटके नहीं रहे। इस पर विक्की ने कहा कि जब तक फिल्म रिलीज होती है, तब तक आप पहले ही अन्य फिल्में साइन कर चुके होते हैं।
विक्की आने वाले समय में मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' में नजर आएंगे। यह फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ की बहादुरी पर आधारित है। वह लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'छावा' का भी हिस्सा हैं।