इस बीमारी से जूझ रहे हैं वरुण धवन, खुद किया खुलासा

बयान

वरुण ने इसको लेकर कहा, "मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हुआ था। मैं वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नामक बीमारी से पीड़ित पाया गया, जिसमें सामान्यत: आपका संतुलन बिगड़ जाता है।"

क्या है वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन?

वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन एक वेस्टिबुलर डिसऑर्डर है, जिसमें किसी व्यक्ति का संतुलन खराब हो जाता है। चक्कर आना, जी मचलना और खराब संतुलन महसूस होना इसके लक्षण हैं। ऐसे मरीजों को फिजियोथेरेपी और एक्सरसाइज करने की सलाह दी जाती है।

भावुक हुए वरुण

इस दौरान वरुण अपने दिवंगत ड्राइवर मनोज साहू का याद करते हुए रो पड़े। उन्होंने कहा, ''कोई था जिसने मेरे साथ 26 साल काम किया था। उसकी मौत मेरी आंखों के सामने हुई थी। कोविड के बाद वह ठीक हुआ और फिर उसे हार्ट अटैक आया।''

वरुण की फिल्म

वरुण अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' का प्रमोशन कर रहे हैं। अमर कौशिक की इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी। फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस बारे में  ज्यादा जानने के लिए

मनोरंजन  की और खबरों के लिए