आने वाले दिनों में वायुसैनिकों और लड़ाकू विमानों पर आधारित कई फिल्में देखने को मिलेंगी। इनमें से कुछ काल्पनिक तो कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। आइए, नजर डालते हैं ऐसी आने वाली ऐसी फिल्मों पर।
निर्माताओं का दावा है कि अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की अनकही कहानी दिखाएगी। फिल्म अगले साल गांधी-शास्त्री जयंती यानी कि 2 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी।
कंगना रनौत की 'तेजस' काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में कंगना वायुसैनिक अधिकारी तेजस गिल बनी हैं, जो अपने देश की रक्षा के लिए कुछ भी करने तो तैयार है। फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
'पिप्पा' ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता के जीवन पर आधारित है, जिसमें 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के युद्ध को दिखाया जाएगा। 'पिप्पा' में ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' काफी समय से चर्चा में है। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। निर्माताओं का दावा है कि 'फाइटर' में हवा में ऐसे स्टंट देखने को मिलेंगे, जो हिंदी सिनेमा में पहले कभी नहीं देखे गए हैं।
करण जौहर की फिल्म 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म वायुसेना पर नहीं, बल्कि एक प्लेन हाइजैक की कहानी दिखाएगी। फिल्म की रिलीज कई बार टल चुकी है। फिल्म अब 15 दिसंबर को रिलीज होनी है।