शुरुआत इस फिल्म से इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसके जरिए बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र रोमांटिक फिल्मों में अपनी वापसी कर रहे हैं। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी फिल्म में नजर आने वाली है। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
इस फिल्म का दारोमदार अभिनेत्री विद्या बालन पर है, जो अपने बलबूते कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें विद्या ने मीरा राव नाम की महिला का किरदार निभाया है, जो जासूस बनकर हत्या की गुत्थी सुलझाती दिखेंगी। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी।
यह फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी की है, जिसका इंतजार कोई करे न करे, लेकिन उनके प्रशंसक तो बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म में नवाज पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आने वाले हैं। 'हड्डी' में वह किन्नर बने हैं और उनकी यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह फिल्म धर्मांतरण और आतंकवाद की काली दुनिया के भयावह सच को उजागर करती है। इसके निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान हैं। यह फिल्म 7 जुलाई को हिंदी के अलावा अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। अप्रैल, 1992 में राजस्थान के अजमेर में सैकड़ों लड़कियों के साथ हुई हैवानियत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। फिल्म इसी घटना पर आधारित है। यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी।
इस फिल्म में सोनम कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह मां बनने के बाद उनकी पहली फिल्म होगी, जिसका उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। 'ब्लाइंड' एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। यह फिल्म 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।
सुपरस्टार टॉम क्रूज फिल्म 'मिशन: इंपॉसिबल 7' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। स्टंट किंग माने जाने वाले टॉम की अदाकारी को देखने के लिए विदेश ही नहीं, भारत के लोग भी दीवाने रहते हैं। 'मिशन इम्पॉसिबल 7' 12 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।